यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कुख्यात अपराधी हुए शिफ्ट: राज्य सरकार निर्देश के बाद किया स्थानांतरित
शुक्रवार को एक अधिकारी ने ये जानकारी दी कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला जेल प्रशासन ने कई खतरनाक अपराधियों को राज्य की अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया है।
मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि कुख्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ और मारे गए गैंगस्टर विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी को आंबेडकर नगर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मूंछ के खिलाफ हत्या के कम से कम 10 मामले अकेले मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में दर्ज हैं।
वहीं सतीश त्यागी हत्या मामले में मीनू उम्रकैद की सजा काट रही है और सामूहिक हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी भी है।
शर्मा ने बताया कि 'मीनू के गिरोह के सदस्य शार्प शूटर सर्वेंद्र को कासगंज जेल, सट्टा कारोबार के सरगना सनी चिड्ढा को उन्नाव, आजीवन कारावास की सजा काट रहे अनुज को चित्रकूट और एक अन्य अपराधी रवींद्र को लखनऊ जेल ले जाया गया है।'
उन्होंने ने बताया अपराधियों को राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्थानांतरित किया गया है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News